भीलवाड़ा। कोली समाज विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में 19वां स्नेहमिलन भोज एवं माघ सप्तमी महोत्सव कार्यक्रम पंचायत भवन परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की शैक्षिक, खेल और सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सुनारिया ने बताया कि यह स्नेहमिलन भोज नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली परंपरा का हिस्सा है। पिछले भादवा माह में सम्पन्न हुए शिखर कलश स्थापना के भामाशाहों के शिलालेख का विमोचन महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
कार्यक्रम में छात्रों और छात्राओं को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा कि आधुनिकता और उच्च शिक्षा महत्वपूर्ण हैं, लेकिन युवाओं को संस्कार और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए।
कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के बाहरवी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दस ग्राम चांदी के सिक्कों से सम्मानित किया गया। साथ ही, मीरा इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से चलाए गए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के 60 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाजजन, पदाधिकारी और छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
