धूलखेड़ा गांव में रिमझिम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को लाभ

Update: 2026-01-27 11:55 GMT

भीलवाड़ा। धूलखेड़ा गांव में रिमझिम बारिश के साथ मोतियों के आकार के ओले गिरे। स्थानीय निवासी पप्पू धोबी ने बताया कि इस हल्की ओलावृष्टि और बारिश से क्षेत्र की फसलों को फायदा हुआ है। बारिश से खेतों में नमी बनी है, जिससे खरीफ व रबी फसलों की बढ़वार में मदद मिलेगी। किसानों ने भी मौसम को फसलों के लिए अनुकूल बताया है।

Similar News