शाहपुरा । शाहपुरा में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में उपखंड अधिकारी सुनील मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रकाशचंद्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने की। इस अवसर पर डिप्टी ओमप्रकाश विश्नोई, नगर पालिका आयुक्त रिकंल गुप्ता सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली कुल 44 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मार्चपास्ट परेड प्रतियोगिता में एनसीसी प्लाटून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एसडीओ सुनील मीणा ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। विधायक डॉ. बैरवा ने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए गणतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।