शाहपुरा
राज्य सरकार द्वारा किए गए पंचायतों के पुनर्गठन के तहत भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के गांव चलानिया को बड़ी प्रशासनिक सौगात मिली है। पुनर्गठन के बाद चलानिया को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया, जिसका राविवर को विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सरपंच लोकेश रामेश्वर लाल सुवालका, ग्राम विकास अधिकारी बाल किशन दरोगा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के शुभारंभ पर गांव में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
राज्य सरकार द्वारा किए गए पंचायत पुनर्गठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को अधिक सशक्त बनाना, जनसंख्या के अनुसार पंचायतों का संतुलन स्थापित करना तथा विकास कार्यों को गति देना है। नई ग्राम पंचायत बनने से चलानिया गांव के ग्रामीणों को अब अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की भी बचत होगी।
इस अवसर पर सरपंच लोकेश रामेश्वर लाल सुवालका ने कहा कि नई पंचायत बनने से गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा और विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों को मजबूती मिलेगी।
ग्रामीणों ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे चलानिया गांव के विकास की नई शुरुआत बताया और आने वाले समय में तेज़ विकास की उम्मीद जताई।
