बैंक के किसी फरार आरोपी को नहीं पड़ा सोशल मीडिया पर फैली अफवाह,मांमला दुकान का !

Update: 2025-04-09 18:13 GMT
बैंक के किसी फरार आरोपी को नहीं पड़ा सोशल मीडिया पर  फैली अफवाह,मांमला दुकान का !
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बैंक के आरोपी को पकड़ने की खबर वायरल हुई लेकिन वास्तव में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया।

खोजबीन करने पर पता लगा कि एक दुकान के विवाद को लेकर किसी व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था किसी ने इसे बैंक से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी दिन पर चर्चाहोतीरही

Similar News