बैंक के किसी फरार आरोपी को नहीं पड़ा सोशल मीडिया पर फैली अफवाह,मांमला दुकान का !
By : राजकुमार माली
Update: 2025-04-09 18:13 GMT

भीलवाड़ा हलचल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बैंक के आरोपी को पकड़ने की खबर वायरल हुई लेकिन वास्तव में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया।
खोजबीन करने पर पता लगा कि एक दुकान के विवाद को लेकर किसी व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था किसी ने इसे बैंक से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी दिन पर चर्चाहोतीरही