भीलवाड़ा । प्रतापनगर पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये एक आरोपित आरोपी कमल उर्फ कपिल भाम्भी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार, डांगी फैक्ट्री के पीछे आजाद नगर निवासी मुकेश सुवालका ने 25 अगस्त को रिपोर्ट दी कि 23 अगस्त की दोपहर तीन बजे उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। वह घर से बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर रूट चार्ट तैयार कर बजरंग कॉलोनी, जवाहरनगर निवासी कपिल उर्फ कमल भांभी 36 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से चोरी की बाइक बरामद कर ली।