भीलवाड़ा। तिलक नगर सेक्टर 8 स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में इन दिनों भव्य गरबा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी और भक्तजन गरबा उत्सव में भाग लेकर माता जी के जयकारे लगा रहे हैं।
श्री चारभुजा सेवा समिति एवं भक्तजनों के सहयोग से हो रहे इस आयोजन के तहत मंगलवार को मंदिर परिसर में कन्या पूजन व कन्या भोज का अनुष्ठान संपन्न हुआ। इसी क्रम में माता जी के पंडाल में महाछप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके बाद भव्य महाआरती होगी और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गरबा महोत्सव और महाआरती में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।