नदी से जेसीबी और रास्ते में लावारिस मिला डंपर जब्त

Update: 2025-11-04 14:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बड़लियास थाना पुलिस ने बजरी दोहन में लगी एक जेसीबी को बनास नदी से, जबकि श्रीपुरा के रास्ते में लावारिस मिले डंपर को जब्त कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गेता पारोली सरहद में स्थित बनास नदी में दबिश दी। पुलिस को आता देखकर वहां मौजूद बजरी माफिया फरार हो गये। पुलिस ने नदी में मिली जेसीबी को जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इसी तरह श्रीपुरा मार्ग पर लावारिस हालत में खड़े मिले डंपर को भी जब्त कर लिया गया।

Similar News