भीलवाड़ा। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, भीलवाड़ा के अध्यक्ष रतन लाल जाट और महासचिव राकेश जैन के नेतृत्व में आदर्श विद्या मंदिर, शास्त्री नगर में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती और अधिवक्ता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अधिवक्ता परिषद सचिव पीरू सिंह गौड़ द्वारा की गई, जहां अध्यक्ष रतन लाल जाट, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, प्रांत उपाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, प्रांत संरक्षक सुरेशचंद्र सुवालका, श्याम लाल वैद ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और उपस्थित अधिवक्ताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन, उनके देश हित में योगदान और देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डाला। श्याम लाल वैद ने उनके राष्ट्रपति काल में किए गए कार्यों और संविधान सभा में योगदान की जानकारी दी।
उपाध्यक्ष कीर्ति सोलंकी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन परिचय के साथ देश की वीरांगनाओं जैसे अहिल्याबाई होल्कर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि की वीरता, राष्ट्र प्रेम और न्यायप्रियता के बारे में बताया और कहा कि बेटियों को आलिया भट्ट के बजाय इन वीरांगनाओं को अपना आदर्श बनाना चाहिए।
अधिवक्ता परिषद उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र पालीवाल ने अधिवक्ता दिवस मनाने के महत्व और डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा कानूनी और तार्किक रूप से योगदान पर प्रकाश डाला। इसके अलावा प्रांत प्रतिनिधि आदित्य नारायण जाजपुरा और धर्मवीर सिंह कानावत ने कविता के माध्यम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर रोशनी डाली।
मंच संचालन अंकित शर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिनमें सुनीता सुवालका, ललिता शर्मा, सपना कोठारी, सरिता स्वर्णकार, दुर्गेश शर्मा, शिव लाल शर्मा, रमेश झंवर, राघवेंद्र नाथ व्यास, संजय सेन, दिनेश जैन, भोलूराम कंजर, ललित सोनी, युवराज चंदेल, विनोद साहू, आशीराज सिंघवी, दीपक कोठारी, गजेंद्र जोशी शामिल थे।
