सांसद अग्रवाल ने टपरी पर ली चाय की चुस्कियां

Update: 2025-11-28 10:53 GMT

फोटो क्रेडिट शिव सिंह 



गंगापुर हलचल। सांसद दामोदर अग्रवाल शुक्रवार को सहाडा  जाते समय  भूणास के निकट सड़क किनारे स्थित एक चाय की टपरी पर अचानक रुक गए। टपरी पर उन्होंने चाय की चुस्कियों के साथ स्थानीय लोगों से गपशप की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।

इस दौरान उनके साथ गंगापुर व्यापार संघ अध्यक्ष पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय रुईया. गौतम शर्मा और रोशन मघेवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Similar News