मोदी के जन्मदिवस पर मांडल में रक्तदान शिविर, 75 यूनिट रक्त संग्रह

Update: 2025-09-30 09:25 GMT



भीलवाड़ा हलचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को मांडल के नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए कुल 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो मोदी के 75वें जन्मदिवस को समर्पित रहा।

शिविर में भेरूलाल तड़बा, सुभाष सोनी, अंतिम व्यास, महेश कुमार बिड़ला, मयंक जोशी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे असंख्य जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है।


Similar News