आचार्य ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को दी 50-50 हजार की राशि
भीलवाड़ा । अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज के 11वें विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को आयोजन समिति द्वारा उपहार के तौर पर 50 हजार रुपए नकद सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं दानदाताओं का सम्मान भी किया गया।
टंकी के बालाजी स्थान पर विवाह सम्मेलन के बाद भगवान गणेश के विदाई के आयोजन पर समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को 50-50 हजार रुपए की उपहार राशि आयोजक एडवोकेट गौरव आचार्य द्वारा प्रदान की गई। इस मौके पर अध्यक्ष भैरूलाल आचार्य, सचिव सत्यनारायण आचार्य, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र, कोषाध्यक्ष खुशीराम, रामगोपाल आचार्य, शहर प्रभारी हेमराज आचार्य, लोकेश आचार्य, नाथूलाल आचार्य, रामेश्वर लाल के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलाल के साथ ही आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य भी उपस्थित थे। इस मौके पर गणेश जी की प्रसादी भी की गई और विवाह समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं का संयोजक गौरव आचार्य ने उपरणा ओढाकर कर मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने कहा कि समय की जरूरत है समाज के लोगों को एकजुट होना चाहिए और समय समय पर इस तरह के सामूहिक विवाह और समाज उत्थान के कार्यक्रम होने चाहिए।