एल.आई.सी. शाखा मे प्रदर्शन, बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा बढ़ाकर 100 फ़ीसद करने के सरकार के फैसले का विरोध

Update: 2025-02-04 11:54 GMT
एल.आई.सी. शाखा  मे प्रदर्शन, बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा बढ़ाकर 100 फ़ीसद करने के सरकार के फैसले का विरोध
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा बढ़ाकर 100 फ़ीसद करने के सरकार के प्रतिगामी फैसले के विरोध में एल.आई.सी. शाखा भीलवाडा प्रथम मे  आज दोपहर भोजनावकाश के दौरान 1:30 बजे  प्रदर्शन किया गया। शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि बीमा क्षेत्र में FDI बढ़ाने का यह निर्णय न केवल घरेलू बीमा कंपनियों और पॉलिसीधारकों के हितों के लिए हानिकारक है, बल्कि राष्ट्रीय वित्तीय संप्रभुता पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। इससे देश के वित्तीय संसाधनों पर बाहरी नियंत्रण मजबूत होगा और बीमा उद्द्योग पर दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा शाखा समिति अध्यक्ष श्री देवी लाल बलाई ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नुकसान के बारे मे विस्तार से बताया सर्वश्री अनिल जेन,श्यामलाल प्रजापत, रजत गुप्ता,सुधा गर्ग,रुचिका हिरण सहित शाखा के सभी कर्मचारियो ने इस जनविरोधी नीति के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद कर विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Similar News