जन्मजात विकृति के 05 बच्चों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा जयपुर

By :  vijay
Update: 2025-07-03 13:46 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडा,। जन्मजात विकृतियों यथा कटे होंठ व कटे तालू के ऑपरेशन के लिए आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जिले के 05 बच्चों (ललीत कुमावत निवासी कंवलियास, मनराज भील निवासी भोजपुर हुरड़ा, अंशु निवासी भीमडियास, प्रिन्स निवासी खजूरिया श्याम एवं आशा निवासी बलीमजी का खेड़ा मंगरोप) को जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार निःशुल्क ऑपरेशन के लिए एम्बूलेन्स के माध्यम से सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर जयपुर भिजवाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि इन बच्चों का जयपुर के अभिषेक होस्पीटल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। ये बच्चे आरबीएसके कार्यक्रम के तहत आ.बा.का. व विद्यालयों की स्क्रीनिंग के दौरान पंजीकृत किये गये। ऑपरेशन के बाद समस्त बच्चे सामान्य जीवन व्यतीत कर पायेंगे।

इस दौरान अभिषेक हॉस्पिटल के प्रतिनिधि गिरीश माथुर, आशीष पंचोली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सेन, फार्मासिस्ट तथा अन्य उपस्थित रहे।

Similar News