जर्जर विद्यालयों पर विधायक सांखला ने मांगी रिपोर्ट

Update: 2025-07-25 13:06 GMT
  • whatsapp icon

आसींद ! आसींद-हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों की जर्जर अवस्था की स्थिति को लेकर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने गंभीरता दिखाई है। विधायक ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (CBEO) से क्षेत्र के समस्त विद्यालयों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया कि विधायक सांखला को लगातार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के भवनों की बारिश के दिनों व अन्य दिनों भवनों की खराब हालत, मरम्मत की आवश्यकता और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर, विधायक साँखला आसींद, बदनोर और हुरड़ा तीनों ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करवाकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

इस रिपोर्ट में विद्यालयों के भवनों की संरचनात्मक स्थिति, मरम्मत की आवश्यकता, पेयजल, शौचालय, जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और कक्षाओं की स्थिति का पूरा ब्यौरा शामिल होगा। विधायक का उद्देश्य है कि जर्जर विद्यालयों की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें, ताकि छात्र छात्रों को सुरक्षित व भय मुक्त शिक्षा का माहौल मिल सके।

विधायक जबर सिंह सांखला ने कहा कि बच्चों की शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विद्यालयों के भवनों का सुरक्षित तथा सुविधाजनक होना अति आवश्यक है।

Similar News