भीलवाड़ा (हलचल)। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का शनिवार को भीलवाड़ा हाईवे स्थित श्री पालना देवनारायण मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष की अगुवाई में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे और मंत्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।कार्यकर्ताओं ने शेखावत का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराया और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।इस दौरान मंदिर परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।