भीलवाड़ा । मेवाड़ की पवित्र नगरी भीलवाड़ा में स्थित श्री बाबा धाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल के सानिध्य में श्री बाबा धाम पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व पर श्री बाबा धाम शक्तिपीठ को मनोरम लाईटों व फूलों से सजावट की गई। शनिवार को श्री भगवान के जन्म पर फूलों एवं फलों से सजी झांकियां बनाई गई।
श्री श्याम झांकी मण्डल द्वारा श्री कृष्ण लीला दर्शन झांकी, श्री कृष्ण झुला, केदारनाथ दर्शन झांकी, गोवर्द्धन परिक्रमा दर्शन झांकी . सांवरिया सेठ दर्शन झांकी . महाकाल झांकी दर्शन, . श्रीनाथ दर्शन झांकी, नारियल में सांई बाबा दर्शन झांकी, श्री राम दरबार दर्शन झांकी सजाई गई।
पंडित शिवप्रकाश जोशी की टीम द्वारा एक विशेष झांकी जिसमें कारागृह में भगवान एवं प्राकृतिक सृष्टि सजीव चित्रण का समावेश कर एक विशेष झांकी बनाई गई। सारी झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। जिनसे धर्मप्रेमियों की नजरें ही नहीं हट पा रही थी। बच्चे व बच्चियां मनमोहक राधा-कृष्ण के अलग-अलग रूपों में बनकर आये। सांयकाल महाआरती के बाद जन्माष्टमी महोत्सव मधुर भजनों के साथ प्रारंभ हुआ। झांकियों के दर्शन लाभ सभी भक्तजनों ने लिये। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद 108 दीपकों से महाआरती हुई एवं महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रंग बिरंगी झिलमिल मनमोहक दुधिया लाईटों की रोशनी विशेष आकर्षक झांकियों के दर्शन, महाआरती भोग प्रसाद वितरण के साथ धूमधाम से मनाया गया। सभी धर्म प्रेमियों के उमड़े जनसमूह को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की गई। कृष्ण जन्मोत्सव में सभी भक्तजनों को मंदिर में सभी झांकियों के दर्शन हो सके ऐसी व्यवस्था श्री बाबा धाम परिवार के सेवादारों द्वारा की गई। इस महोत्सव में सभी भक्तजनों ने पधार कर धर्म का लाभ लिया।