170 बालकों को बांटे बेग

Update: 2024-07-30 07:45 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड)

स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह राजोरा की 10वी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों के द्वारा आकोला स्थित शिवालय मंदिर पर आकोला की तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के 170 बालकों को बेग वितरित किए गए। इससे पहले स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों से आए बालक बालिकाओं को बेग वितरित किए गए।इस अवसर पर उनके परिवारजन सुशीला कंवर,हितेंद्र सिंह, प्रताप किर्ति, जसवंत पारीक, प्रियदर्शी पारीक, हनुमान राजस्थला, सत्यनारायण सुथार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंतिंबाला तिवाड़ी, इंदुबाला दाधीच, मंजू शर्मा, लाली सेन, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Similar News