201 यूनिट हुआ रक्त किया रक्तदान

भीलवाड़ा |राजस्थान मुस्लिम यूथ भीलवाड़ा की तरफ से 41वा रक्तदान शिविर शहर के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद कम्युनिटी हॉल शास्त्रीनगरआयोजित हुआ ,शिविर में काजी ए शहर भीलवाड़ा हजरत मोहम्मद अशरफ जिलानी अजहरी शामिल हुए और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की,शिविर में नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके तहत शास्त्री नगर में कुल 201 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया ।
केम्प प्रभारी इक़बाल मंसूरी ने बताया इस मौके पर सलीम अकबरी,मोहम्मदी कॉलोनी मुफ्ती साकिब अजहरी साहब, भवानी नगर के पेश इमाम जमील अहमद साहब, राजस्थान मुस्लिम युथ के संस्थापक हाजी अब्दुल गफ्फार मुल्तानी,अली मंसूरी,एडवोकेट अब्दुल रशीद, एसडीपीआई जिला कमेटी व वार्ड 49 पार्षद हाजी सलीम अंसारी,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी,विक्रम जी दाधिज, पार्षद उस्मान पठान,पार्षद अजहर कायमखानी,यूनुस खान, ,इमरान कायमखानी, कपासन दरगाह अध्यक्ष अनवर अहमद छिपा,मीडिया प्रभारी फारुख खान (मोनु) आदि शामिल रहे और कोम के रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की गई। रक्त महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा व महाराणा भोपाल ब्लड बैंक उदयपुर द्वारा संग्रहित किया गया।