2.62 लाख रुपए के गुम हुए 15 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मोबाइल धारकों को लौटाये

By :  vijay
Update: 2024-07-12 12:46 GMT
2.62 लाख रुपए के गुम हुए 15 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मोबाइल धारकों को लौटाये
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । शाहपुरा जिला पुलिस ने 2.62 लाख रुपए कीमत के 15 ऐसे मोबाइल बरामद किए हैं जो गुम हो चुके थे। यह मोबाइल आज पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल धारकों को लौटा दिए। गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी झलक आई।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावट ने बताया कि अलग-अलग समय पर अलग-अलग परिवादियों ने ऑनलाइन पोर्टल पर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस में शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुम हुये मोबाइल की तलाश के लिए साइबर सेल के दीवान मुकेश कुमार, कांस्टेबल समर्थ,राधेश्याम विष्णु ,सूर्यवीर सिंह,लालाराम व राकेश को शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस की इस टीम ने आईएमईआई कॉल डिटेल के साथ ही पोर्टल की मदद से गुम हुए 15 मोबाइल बरामद कर लिए, जिनकी कीमत 2 लाख62 हजार रुपए बताई गई है। इस कार्यवाही में कांस्टेबल समर्थ का विशेष योगदान रहा। जिला पुलिस अधीक्षक ने गुम हुए यह मोबाइल आज मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर दिए। अपने मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर खुशी झलक आई।

Similar News