3 लाख की लागत से बना शौचालय बदहाल, ग्रामीण परेशान

By :  vijay
Update: 2024-10-24 06:48 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ उप खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी प्रथम के बागीद और भवानीपुरा के बस स्टैंड के मध्य बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों और राहगीरों के लिए अनुपयोगी सिद्ध हो रहा है।

तीन लाख रुपए की लागत से भवानीपुरा के बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत की ओर से करवाया गया। निर्माण की गुणवत्ता ऐसी थी कि कुछ ही समय बाद क्षतिग्रस्त होने लग गया। शौचालय की सभी टाइल्स टूट गई है । निर्माण के समय सही मात्रा में मिट्टी की भराई नहीं करने और सीमेंट से टाइल्स को मजबूती से नहीं लगाने के कारण सामुदायिक शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया है।

शौचालय में महिलाएं और पुरुष लघु शंका करने जाने से कतराने लगे है। क्षतिग्रस्त शौचालय में जहरीले जीव जंतुओं के बैठे रहने का हर पल खतरा बना रहता है।

बागीद के पूर्व वार्ड पंच भीम सिंह कानावत ने ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी प्रथम की सरपंच राधाबाई धाकड़ से सामुदायिक शौचालय की मरम्मत करवाने की मांग की है।

धाकड़खेड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा से इस सम्बन्ध में बात करनी चाही लेकिन उनका मोबाइल नो रिप्लाई हो गया।

Similar News