श्री कल्लाजी राठौड़ का 482 वाँ जन्मोत्सव 1 अगस्त को

By :  vijay
Update: 2025-07-30 10:33 GMT
श्री कल्लाजी राठौड़ का 482 वाँ जन्मोत्सव 1 अगस्त को
  • whatsapp icon

चितौड़गढ़ |श्री काली कल्याण धाम सेती में 1 अगस्त 2025 को कल्लाजी राठौड़ बावजी हुकुम का 482 वा भव्य जन्मोत्सव 1 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्मोत्सव में 31 जुलाई 8:30 बजे से भजन संध्या एवं 1 अगस्त सुबह 8:00 शोभा यात्रा चमत्कारी सांवरिया सेठ से मंदिर से काली कल्याण धाम 10 बजे से भव्य अभिषेक एवं प्रसाद वितरण एवं गादी दर्शन गादी पूजा एवं 56 भोग मे सम्मिलित होकर जन्मोत्सव सफल बनाएं

अंकित त्रिवेदी सीमा त्रिवेदी अजय मोड वासुदेव मोड पंडित भागवत आचार्य जनार्दन मोड हरिओम मोड गोपाल मोड पंडित श्रवण शर्मा पालेर जय मोड कौशल कुमार हाडा योगेश हाडा चाइनीस हाडा सलोनी ममता सीमा त्रिवेदी ललिता देवी मोड सत्यनारायण रायका पीयूष नरेश राजेश जयसवाल वीरेंद्र राजू पाठक जम्मू कड़ावत एवं समस्त कल्याण परिवार मैं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया तथा आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया 

Tags:    

Similar News