आसींद में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

Update: 2026-01-22 14:19 GMT

आसींद मंजूर आसींद/ आसींद कस्बे के पंचायत समिति वीसी कक्ष में आज आसींद थाना अधिकारी  श्रद्धा पंचोरी ने सीएलजी सदस्यों , पुलिस मित्र, महिला सखी की बैठक ली और बैठक में महिला कानून एवं कस्बे में कानून व्यवस्था के बारे में सीएलजी सदस्यों से चर्चा की वही कस्बे में बिना नंबर दो पहिया चार पहिया वाहनों पर भी समझाइश के द्वारा नम्बर प्लेट वाहनों पर लगाने को लेकर लोगों से अपील की गई अगर इसके बाद भी बिना नंबर के दो पहिया या चार पहिया या नंबर प्लेटो पर वाहन नंबर की जगह स्लोगन लिखे वाहन पाए जाते है तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी वही बाजारों में अव्यवस्थित वाहनों का जमावड़ा गांधी चौक में हाथ ठेलो का अतिक्रमण पर लगाम लगाने की बात कही

Similar News