अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने जिले की विभिन्न जल योजनाओं का किया निरीक्षण

Update: 2025-09-19 12:40 GMT

भीलवाड़ा,। जन स्वा.अभि, विभाग क्षेत्र अजमेर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता रामचन्द्र राड ने भीलवाड़ा जिले की विभिन्न जल योजनाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान भीलवाडा शहर के विजयसिंह पथिक नगर की सुबह की जलापूर्ति का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान   राड ने सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियंता को पेयजल आपूर्ति के दौरान निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा आमजन के पेयजल संबन्धित समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय, भीलवाड़ा वृत के अधीक्षण अभियन्ता धनपत राज सोनी, नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता किशन खोईवाल एवं सहायक अभियन्ता दिलराज मीणा, प्रेमचन्द्र रेगर, कनिष्ठ अभियन्ता हरीश मीणा एवं राम मीणा मौजूद थे।

श्री राड ने जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित ग्राम भूणास ब्लॉक की पेयजल योजना का निरीक्षण कर कनिष्ठ अभियन्ता अनुराग प्रजापत को पेयजल सम्बन्धी समस्याओं को निराकरण के निर्देश दिए।

शहरी जल योजना शाहपुरा के अन्तर्गत अमृत 2.0 योजना के तहत निर्माणाधीन 250 किलोलीटर क्षमता के उच्च जलाशय तथा भीलवाड़ा रोड पर पाइप लाईन डालने के कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिशाषी अभियंता मयंक शर्मा एवं उपस्थित अभियन्ताओं को कार्यों की गुणवक्ता पूर्ण एवं समय पर सम्पादित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

साथ ही जिले के कस्बों यथा गुलाबपुरा आसीन्द माण्डलगढ़ गंगापुर हमीरगढ़ शाहपुरा एवं जहाजपुर में अमृत 2.0 के तहत प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर सम्पादित करने के निर्देश प्रदान किए गए तथा भीलवाड़ा शहर के अमृत 2.0 योजना का कार्यादेश शीध्र जारी होने के बारे में बताया गया।

Tags:    

Similar News