अमरतिया व खरेड़ ने की बड़ला में ही रहने की मांग

By :  vijay
Update: 2025-04-24 17:11 GMT
अमरतिया व खरेड़ ने की बड़ला में ही रहने की मांग
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- पंचायतों के पुनर्गठन के बाद गांव को एक पंचायत से दूसरे पंचायत में जोड़कर नई ग्राम पंचायतें बनाने का प्रस्ताव भेजा गया, इसी कड़ी में बड़ला ग्राम पंचायत के अमरतिया व खरड़ गांव को सवाईपुर ग्राम पंचायत के सोपुरा गांव को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाते हुए जोड़ा गया, इसका अब अमरतिया व खरेड़ के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों ने कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा । भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारा गांव अमरतिया व खरेड़ जो वर्तमान में बड़ला ग्राम पंचायत में था, जिनका पंचायत पुनर्गठन में सवाईपुर से अलग होकर सोपुरा को ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया, उसमें नवसृजित सोपुरा ग्राम पंचायत में अमरतिया व खरेड़ को रखा गया, अमरतिया की सोपुरा की दूरी करीब 5:30 किलोमीटर होने के साथ ही भौगोलिक स्थिति के अनुरूप नहीं है, वर्तमान बड़ला से दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, इसी के चलते ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा, दोनों गांवों के ग्रामीणों ने बड़ला ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की । इस दौरान बूथ अध्यक्ष राम सिंह अमरतिया, भैरु दरोगा भोपाजी, भंवर सिंह, कालू गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, प्रभु गुर्जर, प्रभु दास, खान सिंह, दलपत सिंह, छीतर दरोगा, केसर सिंह, भोजराज गाडरी, भेरू दरोगा, गोपाल सुथार, दुर्गा सिंह आदि कई मौजूद रहे ।।

Tags:    

Similar News