आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया कले€क्ट्रेट पर प्रदर्शन

Update: 2025-03-18 09:09 GMT

भीलवाड़ा। भारतीय आगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्मिकों ने अपनी समस्याओं के संबंध मे कले€क्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि केन्द्रीय बजट वर्ष 2025-26 में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं आशा सहयोगिनी के मानदेय में कोई बढोतरी नहीं कर देश भर की 35 लाख बहनों को निराश किया । सरकार ने इनको सामाजिक सुरक्षा देने मानदेय बढ़ोतरी करने में कोताही बरती है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि केन्द्र द्वारा वर्ष 2018 के बाद आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका व आशा सहयोगिनी का मानदेय नहीं बढ़ाया। उन्होंने मांग की है कि इन आंगनबाड़ी कार्मिकों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये और जब तक स्थाई नहीं किया जाता तब तक 18 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाए। सभी मानदेय कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जायें। आंगनबाड़ी कार्मिकों को सेवा निवृति पर एक मुश्त 5 पांच लाख रूपए दिए जाए।

 प्रदर्शन के दौरान रजनीश शक्तावत, कमलेश हाडा, कविता धाकड, रेखा दमामी, स्नेहलता बाहेती, सीता सोनी, बबली भट्ट, कमला बैरवा, माया प्रजापत, रामेश्वर दरोगा, छोटू गुर्जर, हितेन्द्र सिंह, राजेश चतुर्वेदी, जयसिंह, रामेश्वर खटीक, सत्यनारायण शर्मा, महेश शर्मा, राजेश जीनगर, कन्हैयालाल माली, इकबाल आदि सैकडो की संख्या में मौजूद थे।

Tags:    

Similar News