बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 10 से 13 जुलाई तक

Update: 2025-07-01 12:45 GMT

भीलवाड़ा, जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, व अंडर-17 बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 10 से 13 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है जो फोरआर्मस बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित होगी।

भीलवाड़ा जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष विशाल मघनानी, आयोजन सचिव अभिषेक शर्मा, सह. आयोजन सचिव भूपेन्द्र सिंह पंवार, व साहिल सालगिया ओर रोशन लाल डाड जोईन्ट सेक्रेटी होंगे।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया प्रतियोगिता फोरआर्मस बैडमिन्टन एकेडमी, भीलवाड़ा में आयोजित की जायेगी तथा प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी खिलाड़ी अपनी प्रविष्ठी 7 जुलाई तक दे सकते हैं। प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-17 वर्ग में लड़के व लड़कियों के मुकाबले होंगे। जिसमें अंडर-11 व अंडर-13 में सिंगल व डबल मुकाबले होंगे तथा अंडर-15 व अंडर-17 में सिंगल, डबल व मिश्रित युगल के मुकाबले हांेगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल मघनानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का चयन किया जायेगा जिसमें अंडर-11 व अंडर-13 की टीम झंुझुनूं में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एवं अंडर-15 व अंडर-17 के आधार पर जिला बैडमिंटन टीम का चयन होगा जो जोधपुर और हनुमानगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Tags:    

Similar News