शनिदेव मंदिर पर भजन संध्या 12 अप्रैल को

By :  vijay
Update: 2025-04-11 14:20 GMT
शनिदेव मंदिर पर भजन संध्या 12 अप्रैल  को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |हनुमान जन्मोत्सव पर गांधीनगर स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर प्रांगण मे 12 अप्रैल शनिवार को सायंकाल भजन संध्या होगी। भक्त रणजीत सिंह ने बताया कि शनिदेव मंदिर गांधीनगर के पीठाधीश व वर्तमान महंत नारायण जोशी के सानिध्य मे शनिवार को 7.30 बजे हनुमान जी और शनिदेव जी की महाआरती होगी।पुजारी चेतन जोशी व लक्षराज जोशी के साथ हरकचंद विश्नोई,अभिषेक अग्रवाल ठाकुर नारायण सिंह राणावत, बबलू सिंह, राहुल सिंह भैरूनाथ चौहान, हिम्मत सिंह, मैजर प्रकाश ,प्रिया गर्ग, नीतु कॅवर, राजु कॅवर आदी व्यवस्थापक समिती मे रहेगे ।

महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण प्रारंभ होगा। 

Tags:    

Similar News