आकोला (रमेश चन्द डाड) कोटा में आयोजित 4th राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में भीलवाडा टीम फाइनल में गत-विजेता उदयपुर को 3-0 से हराकर स्टेट चैंपियन बनी। भीलवाडा टीम कप्तान मो. आसिफ़ खान ने बताया कि भीलवाडा टीम पूल मैचों में जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर,पाली और कोटा को हराकर क्वार्टर फाइनल में बांसवाड़ा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में पूर्व विजेता डुंगरपुर को 3-0 से हराया। टीम प्रभारी राकेश पारीक ने बताया कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों कप्तान मो.आसिफ,दिनेश मीणा, रोहित घूसर, डा. राजेंद्र कुमार सोमानी, मो. इस्लाम, मो. आबिद और सुशील कुमार टाक ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भीलवाडा को गौरवान्वित किया।