श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ के दरबार में भक्तों का सैलाब, दानपेटी में 40 लाख से अधिक जमा
आकोला (रमेश चन्द डाड) मेवाड़ के सुप्रसिद्ध आस्था धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। अलसुबह से ही मंदिर परिसर सहित पूरे कस्बे में “चारभुजा नाथ के जयकारों” से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
विशेष अभिषेक और मनमोहक श्रंगार
सुबह विशेष अनुष्ठान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
पंडित विष्णु दाधीच के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया।
इसके बाद पुजारी नरेंद्र पाराशर द्वारा ठाकुरजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। दिव्य रूप के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो उठे।
पदयात्रियों का तांता, मेले जैसा माहौल
भीलवाड़ा मार्ग, जहाजपुर रोड, सवाईपुर, नन्दराय व मंसा मार्ग से हजारों श्रद्धालु पैदल डीजे की धुन पर नाचते-गाते मंदिर पहुंचे।
दर्शनार्थियों की कतारें कई किलोमीटर तक लम्बी नजर आईं। पूरा कस्बा मेले की रंगत में डूबा रहा।
दानपात्र से रिकॉर्ड नकदी और चांदी
अमावस्या के अवसर पर खोले गए भंडार से निकला—
कुल नकद दान: ₹ 40,72,921
चांदी: 1328.960 ग्राम
मंदिर कमेटी की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ राशि की गिनती की गई।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा, पहली बार पार्किंग व्यवस्था
भारी भीड़ को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
हर प्रमुख चौराहे पर जवानों की तैनाती से आवागमन सुचारू बना रहा।
पहली बार विशेष पार्किंग ज़ोन बनाए जाने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली।
जाम न होने से वाहन चालकों व पदयात्रियों का अनुभव सुगम रहा।
थाना प्रभारी महावीर मीणा के निर्देशन में पुलिस टीम दिनभर व्यवस्था संभालती नजर आई
