आकोला (रमेश चंद्र डाड)उपखंड क्षेत्र के ईटावा गांव के नवीन ग्राम पंचायत बनने के उपलक्ष में तेजाजी मंदिर प्रांगण में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समस्त ग्राम पंचायतवासियों, ईटावा युवा टीम और शहीद भगत सिंह सेवा संस्थान, ककरोलिया घाटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया।
पहली बार रक्तदान करने वालों में जोश
शिविर के दौरान कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। खास बात यह रही कि लगभग 30 युवाओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान कर इस नेक कार्य की शुरुआत की। इसमें केसरपुरा निवासी भैरूलाल गुर्जर ने अपना पहला रक्तदान किया।
प्रेरणा के स्रोत बने अनुभवी रक्तदाता
युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुभवी रक्तदाताओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। ककरोलिया घाटी के सांवरमल सुवालका ने 40वीं बार और कमलेश जाट ने 15वीं बार रक्तदान कर क्षेत्र के युवाओं के सामने मिसाल पेश की।
इन गांवों की रही सहभागिता
शिविर में केवल ईटावा ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों जैसे गेहूंली, थालेड़ा, सोडियास, केसरपुरा, ककरोलिया घाटी, ओंकारपुरा, मोटरों का झूपड़ा और बलाइयों का झूपड़ा के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस पुनीत कार्य के दौरान भगवत सिंह, गौरीशंकर सेन, भगवतीलाल बलाई, जीतू बलाई, गजेंद्र सिंह, गोपाल नाथ, कालू नाथ, रामदेव गुर्जर, भागेंद्र सिंह, अध्यापक नरेंद्र सिंह, भैरु सिंह, सांवर सेन, महेंद्र गेहलोत, कैलाश सुथार, तेज सिंह, भंवर गुर्जर, विजेश सुवालका, शंकर नाथ, सत्तू गुर्जर, जय सिंह, रतन नाथ, राम सिंह, शिवराज सिंह और प्रहलाद नाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
