धर्म के साथ सेवा का संगम:चारभुजा मंदिर में निःशुल्क नेत्र शिविर, 101 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन
आकोला (रमेश चन्द डाड) श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में अमावस्या मेले के अवसर पर केवल आस्था का ही सैलाब नहीं उमड़ा, बल्कि सेवा की सरिता भी बही। गोमा बाई नेत्रालय, भीलवाड़ा के सहयोग से मंदिर परिसर में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
335 मरीजों की हुई जांच, 101 का होगा निःशुल्क ऑपरेशन
शिविर प्रभारी राजेंद्र काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले इस शिविर में कुल 335 मरीजों का पंजीयन कर उनकी आंखों की जांच की गई। जांच के उपरांत 101 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। इन सभी चयनित मरीजों का ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शिविर में 19 मरीजों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए।
विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
शिविर में गोमा बाई नेत्रालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। मंदिर परिसर में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के अभावग्रस्त लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों ने भी इस पहल की काफी सराहना की