भाविप उत्तर पश्चिम क्षेत्र की की बैठक संपन्न, कार्यशाला पर हुआ मंथन

By :  vijay
Update: 2025-04-30 08:25 GMT
भाविप उत्तर पश्चिम क्षेत्र की की बैठक संपन्न, कार्यशाला पर हुआ मंथन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र ने बैठक आयोजित की। अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष सीए अरविंद गोयल ने की। इस बैठक में क्षेत्र के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने और आगामी क्षेत्रीय कार्यशाला की रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिसमें प्रांतों में लंबित शाखा चुनावों को जल्द से जल्द पूरा करने, शाखाओं के बैंक खाते और वित्तीय मामलों को सुव्यवस्थित करने, मोबाइल एप्लीकेशन पर सदस्यों के पंजीकरण को शत प्रतिशत तक पहुंचाने, शाखाओं में गतिविधि संयोजकों की नियुक्ति, निष्क्रिय और कम सदस्यता वाली शाखाओं को सक्रिय करने जैसे मुद्दे शामिल रहे। क्षेत्रीय वित्तसचिव सीए राकेश जी गुप्ता ने वित्तीय मामलों पर मार्गदर्शन दिया और प्रांतीय वित्त सचिवों ने शाखाओं के बैंक खाते खुलवाने की कार्य योजना प्रस्तुत की। क्षेत्रीय संगठन सचिव अशोक मित्तल ने सदस्यता विस्तार पर जोर दिया। आगामी क्षेत्रीय कार्यशाला बैठक का एक महत्वपूर्ण एजेंडा रही, जिसमें रिपोर्टिंग और मूल्यांकन की एकरूपता पर चर्चा हुई। सभी प्रांतों से अपनी प्रांतीय कार्यशाला की संभावित तिथि और क्षेत्रीय कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बारे में जानकारी मांगी गई है। यह कार्यशाला जोधपुर में आयोजित होगी, जिसके लिए 9 मई को रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष सीए अरविंद गोयल ने अपने संबोधन में आपसी सहयोग और संवाद को महत्व देते हुए परिषद की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक के अंत में संयुक्त महासचिव जगदीश जी शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। यह बैठक उत्तर पश्चिम क्षेत्र की सांगठनिक गतिविधियों को गति देने और भविष्य की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Tags:    

Similar News