भगवती संवत्सरी मनाई

Update: 2024-09-08 12:49 GMT
भगवती संवत्सरी मनाई
  • whatsapp icon

पुर। उपनगर पुर के तेरापंथ भवन में पर्युषण पर्व के अंतिम दिन भगवती संवत्सरी का महापर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुमुक्षु रक्षा द्वारा मंगलाचरण से हुई और व्रत की महिमा बताई गई। मुमुक्षु संयोजिका भाविका द्वारा क्षमा और मैत्री का महत्व समझाया गया और सभी को क्षमा मांगने और क्षमा करने की प्रेरणा दी गई। मुमुक्षु ऋचा द्वारा तेरापंथ मेवाड़ के क्षेत्र में रोचक घटनाएं एवं श्रावको का योगदान बताते हुए सभी से संघ के प्रति हमेशा समर्पित रहने के लिए कहा गया। भगवान महावीर की जीवनी से भगवान के सिद्धांतों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बताया गया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी ने अपने विचारो की प्रस्तुति दी एवं संयोजन सभा के मंत्री राकेश कर्णावट ने किया। युवक परिषद से अमीश कोठारी एवं महिला मंडल द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। संघगान के साथ ही कार्यक्रम समापन किया गया।


Similar News