कब्रिस्तान कमेटी सुभाष नगर के चुनाव संपन्न

Update: 2024-09-01 12:21 GMT


भीलवाड़ा (हलचल) / कब्रिस्तान कमेटी सुभाष नगर के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्व समिति से हाजी अहमद नूर खां कायमखानी को सदर, फखरुद्दीन शेख को सेक्रेटरी व मोहम्मद जाहिद पठान को खजांची बनाया गया इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का निर्धारित किया गया है ।

कमेटी के चुनाव को लेकर सुभाष नगर कब्रिस्तान कमेटी की प्रबंध कार्यकारिणी ने बहुमत के आधार पर बस्ती के प्रमुख मोतबिरों की उपस्थिति में मिटिंग का आयोजन किया जिसकी सदारत हाजी अकबर मोहम्मद मंसूरी ने की और सरपरस्ती हाजी इकबाल खान पठान द्वारा की गई ।नवगठित कार्यकारिणी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण के लिए 7 वरिष्ठ मेंबरों की एक सलाहकार परिषद का गठन किया गया जिसमें भंवर खां कायमखानी को चेयरमैन बनाकर पत्रकार शहजाद खान, हाजी अकबर मोहम्मद मंसूरी, नाहर खां कायमखानी, यासीन मोहम्मद कायमखानी व रज्जाक खान पठान को सदस्य बनाया गया है । 

Similar News