सुभाष नगर स्कूल में आयोजित हुई क्लस्टर कार्यशाला का हुआ समापन
भीलवाड़ा: / शिक्षकों के क्षमता संवर्धन एवं अकादमिक सम्बलन हेतु कक्षा 1 से 5 में अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित एफएलएन आधारित अंग्रेजी और गणित की एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए क्लस्टर प्रभारी सुभाष नगर स्कूल के प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया कि आज आयोजित हुई अंग्रेजी और गणित विषय की कार्यशाला में यूसीईईओ बापूनगर, प्रतापनगर,सुभाष नगर और सांगानेर के अधीन बत्तीस स्कूलों में कक्षा एक से पाँच में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भाग लिया। आज आयोजित हुई कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विद्यालय की पारी प्रभारी ममता शर्मा और शिक्षाविद कुसुम तोदी,कार्यशाला व्यवस्थापक मधु जैन ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया ।केआरपी महेश मंडोवरा ने आज आयोजित हुई कार्यशाला में शिक्षकों से बेसलाइन पदस्थापन पर चर्चा,पाक्षिक योजना निर्माण एवं क्रियान्विति पर विस्तृत चर्चा,विद्या प्रवेश, स्कूल रेडीनेस, कार्यपुस्तिका के उपयोग पर चर्चा, रचनात्मक आकलन, चेक लिस्ट में प्रगति दर्ज करना, एवं योगात्मक आकलन की प्रक्रिया की समझ के साथ ही एबीएल किट व आर्ट किट के बेहतर उपयोग पर चर्चा,वर्कबुक का उपयोग एवं रीडिंग कैंपेन के प्रभावी संचालन पर विस्तृत चर्चा की ।गतिविधि आधारित कक्षा शिक्षण के क्रियान्वयन एवं पोर्टफोलियो संधारण पर खुली चर्चा करवाई गई ।*
*अंत में केआरपी मंडोवरा ने बेसलाइन,पाक्षिक योजना, चेकलिस्ट व पोर्टफोलियो का प्रस्तुतिकरण करवाया और बेस्ट प्रैक्टिसेस साझा की ।*