Rcm के भाटी के सुपुत्र एडवोकेट राघवेंद्र सिंह ने तिलक में चढ़ाए 11 लाख 51 हजार लौटाए,

Update: 2025-12-14 18:13 GMT


भीलवाड़ा हलचल। कुंवर राजेंद्र सिंह भाटी, ठिकाना खरवा के सुपुत्र एडवोकेट राघवेंद्र सिंह का विवाह पूनम कंवर, सुपुत्री गुमान सिंह शेखावत, ठिकाना नाथूसर (श्रीमाधोपुर) के साथ राजशाही रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ।



बहू ही सबसे बड़ा दहेज बोले भाटी

विवाह के अवसर पर परंपरा के अनुसार दहेज में ग्यारह लाख इक्यावन हजार रुपये रखे गए थे, लेकिन वर एडवोकेट राघवेंद्र सिंह ने केवल एक रुपये और नारियल स्वीकार कर दहेज-मुक्त विवाह का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। वर के पिता कुंवर राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि “बहू ही सबसे बड़ा दहेज है,” और समाज को यह स्पष्ट संदेश दिया कि दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है तथा इसे समाप्त करने के लिए प्रत्येक परिवार को आगे आना चाहिए।

इस अनुकरणीय पहल की उपस्थित क्षत्रिय समाज के मौतबीरों, गणमान्य नागरिकों और रिश्तेदारों ने सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Similar News