कालिरडिया में चारभुजा नाथ मंदिर की पूर्णाहुति, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश की स्थापना की

By :  vijay
Update: 2025-05-04 12:49 GMT
कालिरडिया में चारभुजा नाथ मंदिर की पूर्णाहुति, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश की स्थापना की
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- रेड़वास ग्राम पंचायत के कालिरडिया गांव में चल रहे पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार को संपन्न हुई, जिसमें शुभ मुहूर्त में मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना की गई, इसके बाद महा आरती के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई । ग्रामीण ईश्वरलाल जाट ने बताया कि कालिरडिया गांव में चारभुजा नाथ का नवनिर्मित मंदिर की पूर्णाहुति, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश की स्थापना को लेकर 29 अप्रैल से पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, इसके बाद शनिवार को दोपहर 12:34 बजे नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान शिखर मंदिर पर स्वर्ण कलश व ध्वज दंड की स्थापना की । दोपहर 2:15 बजे महा आरती के साथ विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई, एक कुंडिय महायज्ञ में 11 जोड़ों ने आहुतियां लगाकर विश्व कल्याण की प्रार्थना की, पंडित लाभ चंद शर्मा रेडवास के वैदिक मंत्रोचार के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई, इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई । इस दौरान उदललाल जाट, सोहनलाल जाट, नारायणलाल जाट, सुरजमल जाट, रतनलाल जाट, सांवर जाट, शान्ति लाल, रामेश्वर जाट, परमेश्वर जाट, राधेश्याम जाट आदि कई मौजूद रहे ।।

Tags:    

Similar News