सुवाणा स्थित मुलनायक पाश्र्वनाथ मंदिर पर चढाई धर्मध्वजा

Update: 2025-05-19 13:31 GMT

भीलवाड़ा  । सुवाणा कस्बे स्थित   वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे शीतल भवन के सामने स्थित  मुलनायक पाश्र्वनाथ,   नाकौड़ा भैरव,  पदमावती माता के मंदिर पर रविवार प्रातः अभिजीत मुहूर्त में धर्मध्वजा रविन्द्र कुमार चपलोत परिवार की और से चढाई गई। इससे पूर्व धर्मध्वजा को ढोल नगाडो के साथ जुलूस के रूप मे मन्दिर लाया गया। जहां विधि विधान पूर्वक ध्वजा का मंत्रोच्चार के माध्यम से पूर्जा अर्चना कर शुद्विकरण किया गया। धर्म ध्वजा चढाने के पश्चात केसरिया भोग प्रसाद चढाया गया। भोग प्रसाद को उपस्थित श्रद्वालुओ को वितरित किया गया। वही महिलाओ ने मन्दिर में मंगलगीत गायें। इस दौरान  संघ सुवाणा के सभी सदस्यगण उपस्थित थें। अगले वर्ष 2026 की धर्मध्वजा सुशील कुमार जितेश कुमार चपलोत की और से चढाई जायेगी।

Tags:    

Similar News