मालास को ग्राम पंचायत लादूवास में ही रखने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा । करेड़ा क्षेत्र के मालास ग्रामवासियों ने मालास को नवसृजित ग्राम पंचायत जालमपुरा से हटाने व ग्राम पंचायत लादूवास में ही रखने की मांग करते हुए आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मालास को नवसृजित ग्राम पंचायत जालपुरा से हटाने व नियमानुसार यथावत ग्राम पंचायत लादूवास में जोडऩे की कार्रवाई करवाने की मांग जिला कलेक्टर से की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर मालास को ग्राम पंचायत जालमपुरा में ही रखा जाता है तो समस्त ग्रामवासी आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में इन्द्र सिंह, रामेश्वर सुथार, रामदास, लादूलाल, प्रहलाद दास बाघसिंह, भैरूलाल, दीप सिंह, तेज सिंह चुंडावत, कानूदास, मदनदास, भागीरथ गुर्जर, मोतीलाल, गोपाल लाल, अर्जुन सिंह चुंडावत, भैरूलाल शर्मा, पप्पूदास, राकेश शर्मा, श्यामलाल जगदीश सिंह, लाखाराम, भंवर सिंह, सुमेर सिंह, महावीर दास आदि मौजूद थे।