हमीरगढ़ में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया

By :  vijay
Update: 2025-05-07 17:53 GMT
हमीरगढ़ में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया
  • whatsapp icon

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को हवाई हमलों से बचने के लिए नगरपालिका हमीरगढ में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। प्रशासन की देखरेख में यहां एक व्यापक नागरिक सुरक्षा 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया गया। नागरिकों को आपात स्थितियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किए गए इस अभ्यास में सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए सायरन बजाए गए। इस दौरान सायरन बजने के बाद ग्रामवासियों ने अपनी स्वेच्छा से रात्रि 8:15 बजे से 8:30 बजे तक अपने घर की बत्तियां, पंखे व सभी तरह के बिजली उपकरण बंद किए और खिड़कियों को बंद कर पर्दों से ढंक कर अपने घरों के अंदर शांत बैठकर ब्लैक आउट किया। इस पूरी मॉक ड्रिल का मकसद है एकदम अंधेरा करना ताकि अगर भविष्य में हवाई हमले जैसे स्थिति बनती है और दुश्मन का फाइटर प्लेन हमारे ऊपर से गुजरता है तो उसे जमीन की स्थिति के बारे में कोई अंदाजा ना लगे।

Tags:    

Similar News