पशु मेलों के नाम पर हो रही गौवंश तस्करी को रोकने की मांग, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा । पशु मेलों के नाम पर हो रही गौवंश तस्करी को रोकने की मांग को लेकर संत समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया गया कि पशु तस्कर स्वयं को पशुपालक बताते हुए मेलों के नाम पर अवैध रूप से गौवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते है तथा उन्हें कत्लखाने भेजकर निर्मम हत्या कर दी जाती है। पशु मेलों के नाम पर गौवंश को कत्लखाने ले जाने का षड्यंत्र भारी पैमाने पर चल रहा है। गौवंश को ठूंस ठूंस कर ले जाया जा रहा है। हवा, पानी व चारे के अभाव में दम घुटने से अनेक गौवंश की मृत्यु हो जाती है । क्रूरतापूर्वक गौवंश को कत्लखानों में ले जाया जा रहा है जिससे प्रदेश में पशुधन का अभाव हो जाएगा।
सर्व साधु समाज व आमजन ने गौ वंश की तस्करी रोकने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा व मांग की गई कि अनाधिकृत गौ तस्करी पर रोक लगाई जाये पशु मेलों के नाम पर गौ तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायें।
इस दौरान संत मयाराम, गोपालदास महाराज, लाल महाराज (आनंद कृष्ण गौशाला), संत संतदास महाराज, बलराम महाराज, संत गोविंद राम सहित आदि कई संत–महंत व बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।