खाखरा वाले देवता सांगानेर में 5 दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन
By : vijay
Update: 2025-05-09 13:19 GMT
भीलवाड़ा |1008 खाखरा वाले देवता सांगानेर स्थित में 5 दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन पुजारी श्याम लाल साहू ने बताया की गोवत्स राधा कृष्ण महाराज द्वारा कथा नानी बाई रो मायरो पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है| रोज भोलेनाथ का अभिषेक व मंदिर परिसर में अलग-अलग झांकियां सजाई जा रही है|समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया की कथा में समस्त भीलवाड़ा शहर वह सांगानेरवासीयों की भव्य भीड़ आ रही है |