भीलवाड़ा |शहर के इन इलाकों में बुधवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की संबंधित क्षेत्र :-11 केवी आज़ाद नगर फीडर :-साँवरिया मंदिर, डांगी फैक्ट्री के पीछे आज़ाद नगर,शर्मा क्लिनिक, कुम्भा सर्किल, पोखर आलू बड़ा वाले, पुराना बस स्टैंड एवम आजादनगर फीडर से संबंधित क्षेत्र में समय:- सुबह 08.00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी|