भीलवाड़ा -राजस्थान कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय माथुर ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार संभव की सहमति से हिमांशुल माथुर को भीलवाड़ा का जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) मनोनीत किया है।
हिमांशुल माथुर को महासभा के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मनोनयन पत्र में डॉ. माथुर ने आशा व्यक्त की है कि हिमांशुल माथुर इस पद के दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उनसे समाज को संगठित और सुदृढ़ बनाने में अपना अनुकरणीय सहयोग देने की अपेक्षा की गई है।