गंगरार में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-04-24 14:46 GMT
गंगरार में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
  • whatsapp icon

गंगरार "महावीर इंटरनेशनल पीड़ित मानवता की सेवा के लिदंत चिकित्सा शिविरए संकल्पित " उपरोक्त विचार महावीर इंटरनेशनल के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय ने गुरुवार को समता वाटिका में महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा की ओर से आयोजित दंत चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महावीर इंटरनेशनल सामाजिक सेवा व सद्भाव का संगठन है जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत में अपनी अनूठी मिशाल पेश करते हुए शिक्षा , स्वास्थ्य व जरूरतमंदो की सहायता के लिए संकल्पित है। मुख्य अतिथि उपाध्याय ने विश्नोई डेन्टल केयर के डा० आर आर विश्नोई व टीम की सेवाओ को प्रेरणीय बताते हुए भविष्य में अतिशीघ्र ही एक ओर चिकित्सा शिविर लगाने की भी घोषणा की। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी ने संस्था के पदाधिकारियों , सदस्यों तथा चिकित्सक दल द्वारा मिले योगदान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि महावीर इंटरनेशनल के सौजन्य से विश्नोई डेन्टल केयर चित्तौड़गढ़ द्वारा समता वाटिका में सम्पन्न दन्त चिकित्सा शिविर में एक सो छ रोगियों का दन्त स्वास्थ्य परीक्षण कर अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल डेंटल यूनिट में इलाज किया गया तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई, वहीं दूसरी ओर बारह दन्त रोगियों को चित्तौड़गढ़ सेन्टर के लिए भी

रेफर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक डॉ आर आर बिश्नोई ने कहा कि प्रायः उचित परामर्श व उपचार के अभाव में कई लोग सरलता व असावधानी वश अपने दांतों को असमय ही निकलवा देने से उन्हें चिंताजनक परिणाम भुगतने पड़ते हैं। डाक्टर विश्नोई ने इस अवसर पर दांतों को मजबूत व पूर्णतया निरोगी रखने के उपाय साथ ही सावधानियों पर चर्चा करते हुए गुटका एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामो पर जानकारी दी, साथ ही दातों की विभिन्न बीमारियों व दर्द से बचाव के लिए आवश्यक रख रखाव की भी जानकारी देते हुए रोगियो को जागरूक भी किया। महावीर इंटरनेशनल सचिव मधु सूदन शर्मा व कोषाध्यक्ष सागर मल सुराणा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डाक्टर आ आर विश्नोई के साथ ही डाक्टर राजा, डाक्टर संस्कृति, डाक्टर नेहा व पारस मल सिरोया सहित बारह सदस्यीय चिकित्सा टीम द्वारा सेवाएं दी गई । महावीर इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष अशोक कुमार कोचिटा ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र काखानी, लोकतंत्र रक्षक स्वतंत्रता सेनानी अशोक कुमार पोरवाल, सत्यनारायण पोरवाल, रामप्रसाद चतुर्वेदी, हुकमीचंद लोढ़ा, शम्भू लाल सुराणा, हस्तीमल सुराणा,जैन समाज के युवा अध्यक्ष हितेश सुराणा, भगवान लाल बिलवाल, अनिल कुमार व्यास, सुनिल कुमार लोढ़ा, भगवान लाल सालवी, पारसमल बाफना, कपिल मोदी, महावीर लोढ़ा, रमेश चंद्र मोदी, भैरूलाल सालवी,चिराग काखानी लखन बांगड़, , पवन कुमार खोईवाल, राहुल कुमार सोनी, कपिल शर्मा, राजेन्द्र कुमार खटीक, विनोद कुमार रुंगरेचा, सहित कई महावीर इंटरनेशनल के सदस्य व पदाधिकारियों ने उपस्थित रह चिकित्सा शिविर में सहयोग किया। इससे पूर्व डाक्टर आर आर विश्नोई व डाक्टर टीम का समता वाटिका में पहुंचने पर मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय, अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, सचिव मधुसूदन शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार कोचिटा व कोषाध्यक्ष सागर मल सुराणा, रमेश चंद्र मोदी, कपिल मोदी, युवाध्यक्ष हितेश सुराणा , ने ऊपरना पहना स्वागत अभिनंदन किया।

Tags:    

Similar News