भीलवाड़ा । जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन, भीलवाड़ा की महत्वपूर्ण आम सभा और आगामी कार्यकाल के लिए चुनावी प्रक्रिया शुक्रवार 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। शहर के सत्यम कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली इस बैठक में एसोसिएशन से संबद्ध जिले के सभी 15 पोलो संघों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से वर्ष 2026 से 2030 तक के चार वर्षीय कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा।
चुनाव को पूरी तरह पारदर्शी और नियमानुसार संपन्न कराने के लिए निर्वाचन टीम की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें लाजपत राय आचार्य चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, वहीं जिला खेल अधिकारी हेमेन्द्र सिंह राणावत, राजस्थान पोलो संघ के पर्यवेक्षक संतोष कुमार हटवाल और जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक मोहम्मद इस्माइल रंगरेज पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। एसोसिएशन के अनुसार, मतदान और परिणाम के तुरंत बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। यह पूरा आयोजन राजस्थान क्रीड़ा परिषद और खेल विभाग के निर्धारित नियमों के तहत संचालित होगा। कार्यक्रम के दौरान इन्द्रकुमार नायक साइकिल पोलो खेल की भविष्य की योजनाओं और विशेष तकनीकी जानकारियों पर संबोधित करेंगे।