विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर नया बापू नगर में पाइप लाइन डाली

Update: 2026-01-29 11:09 GMT

भीलवाड़ा । वार्ड नं. 11 स्थित नया बापू नगर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का अब स्थायी समाधान हो गया है। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) द्वारा क्षेत्र में नई पाइपलाइन डालकर कॉलोनी को नियमित पेयजल आपूर्ति से जोड़ दिया गया है।

क्षेत्रवासियों को वर्षों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। कई बार शिकायतों के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा था। इस पर विधायक कोठारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए, जिसके बाद पीएचईडी ने प्राथमिकता से कार्य करते हुए पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण किया।

नई पाइपलाइन जुड़ने के बाद अब नया बापू नगर के निवासियों को नियमित और सुचारु पेयजल आपूर्ति होने से पानी मिलने लगेगा, जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।

क्षेत्रवासियों ने विधायक कोठारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है और लंबे समय से चली आ रही पेयजल की समस्या से निजात मिली है।

Tags:    

Similar News