मांडल में मेगा विधिक सेवा शिविर आयोजित, आमजन को मिले कानूनी मार्गदर्शन और योजनाओं के लाभ
भीलवाड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वावधान में 29 जनवरी 2026 को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय जैन, जिला कलेक्टर जसवंत सिंह संधु, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु गर्ग, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजना अग्रवाल, उपखंड अधिकारी संजना जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कानूनी जागरूकता बढ़ाने, बालिका और महिला अधिकारों की जानकारी देने, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया।
शिविर के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला और बाल अधिकारों से जुड़े संदेश दिए गए। सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता पर आधारित प्रस्तुतियां भी हुईं। स्थानीय विद्यालय की छात्रा ने प्रेरणादायक भाषण देकर लोगों को जागरूक किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से आमजन को सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ प्रदान किए गए और कानूनी सहायता से संबंधित जानकारी भी दी गई। अंत में उपखंड अधिकारी संजना जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।
