सवाईपुर में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज, बैठक में बनी कार्यक्रम की रूपरेखा
सवाईपुर संवर वैष्णव । कस्बे में 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बुधवार रात्रि बड़े चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा और गांवों की सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्याम सुंदर श्रोत्रिय ने बताया कि इस विराट आयोजन में सवाईपुर मंडल के सालरिया, ढेलाणा, डसाणिया का खेड़ा, सोपुरा, खरेड़, सबला जी का खेड़ा, जित्यास, कालिरड़िया और नोहरा गांव शामिल होंगे। सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी गांवों में जनसंपर्क और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी रविवार को सुबह 9.15 बजे बड़े चारभुजा नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए रड़ा की माताजी मंदिर पहुंचेगी। वहां दोपहर 1.30 बजे आगंतुक मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद संतों का आशीर्वचन, भारत माता की आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
बैठक के दौरान आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रचार प्रसार को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सम्मेलन क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का संदेश देगा।
इस अवसर पर रोडू गाडरी, अमरचंद गाडरी, बालू सुवालका, चांद सिंह, जगदीश श्रोत्रिय, नंदलाल दरोगा, दयाल सिंह, रामकुमार जाट, सुशील श्रोत्रिय, कमलेश जाट, गोविंद प्रजापत, कालू टेलर, लवेश जैन, सांवरमल वैष्णव, नारायण लाल जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
